UPI Services down in india many users facing transaction issues BHIM Gpay.

UPI सर्विस में बड़ा टेक्निकल इशू देखने को मिल रहा है. हजारों यूजर्स पेमेंट और फंड ट्रांसफर से रिलेटेड दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इसमें GooglePay और PhonePe भी शामिल हैं. इसकी वजह से कई यूजर्स को परेशानी हो रही है. कई यूजर्स ने अपनी परेशानी को सोशल मीडिया पर उजागर किया है. कई लोगों ने एक्स प्लेटफॉर्म पोस्ट कर के बताया कि उन्हें क्या परेशानी आ रही है. यहां जानें कि आखिर यूपीआई पेमेंट सर्विस आउटेज क्यों हुआ है. कितने लोगों को इसकी वजह से परेशानी हो रही है.

यूपीआई आउटेज से यजर्स को हो रही परेशानी

Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 7 बजे से ही ये परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से करीब 23,000 कंप्लेंट दर्ज की गई हैं. इनमें कई यूजर्स को पैसे सेंड करने में तो कुछ को रिसीव करने में इशू आ रहा है. इस आउटेज के वजह से 82 प्रतिशत यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी हो रही है. वहीं 13 प्रतिशत यूजर्स को फंड ट्रांसफर करने में और 4 प्रतिशत यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है.

UPI पॉपुलर डिजिटल पेमेंट सर्विस

भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक पॉपुलर डिजिटल पेमेंट सर्विस है. जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है. ये सर्विस लाखों भारतीयों को मोबाइल फोन से बिना किसी परेशानी के पैसे भेजने और हासिल करने की सुविधा देती है. UPI के जरिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, और कई दूसरे ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते हैं.

हालांकि इस आउटेज को जल्द ठीक करने का प्रोसेस जारी है. इसकी हर अपडेट हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे.

खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Comment